(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम कोतवाल पलिया प्रमोद कुमार मिश्रा स्पेक्टर क्राइम संजय सिंह चौकी प्रभारी पलिया संचित यादव सहित अन्य पुलिस स्टाफ की सक्रियता से और लगन से 20 लाख रुपए की रंगदारी / फिरौती वसूलने के लिए इन अभियुक्तों ने स्लीप इन होटल के मालिक प्रेम सिंह व विवेकानंद इंटर कॉलेज भीरा के अमन सिंह कोअनेक प्रकार की धमकियां देकर डराकर रंगदारी वसूलना चाहते थे इससे यह लोग काफी चिंतित और परेशान थे। पलिया पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एक मुकदमा भी दर्ज किया और उस पर काम करना शुरू कर दिया पुलिस को सफलता मिली और तीन अभियुक्तों को उन्होंने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस की की कर्मठता और सफलता को देखते हुए नगर एवं भीरा क्षेत्र के नागरिकों
ने कोतवाली पलिया ऑफिस पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह ने
व अन्य स्टाफ को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। स्लीप इन होटल के मालिक प्रेम सिंह व अन्य ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम को उनकी कार्यशैली सफलता अपराध पर लगाम लगाने की खुशी पर उन्हें सम्मान के साथ 21000 रुपए की धनराशि भी इनाम में भेंट की। इस समय स्लीप इन होटल पलिया कै मालिक प्रेम सिंह ,जोरा सिंह कमलजीत सिंह मंजीत सिंह कुलविंदर सिंह काले, जसवंत सिंह रविंद्र सिंह व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।