(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-(खीरी) बाल विकास परियोजना पलिया कलां- खीरी में बच्चों को वितरित होने वाले पुष्टाहार का सत्यापन किया तहसीलदार पलिया आरती यादव ने किया इस समय इंचार्ज बाल विकास परियोजना अधिकारी भी उपस्थित मिलीं। निरीक्षण में सारी व्यवस्था देखी तथा रजिस्टर में सुधार करने के निर्देश भी दिए शेष व्यवस्थाएं सही मिलीं।