गिरफ्तार करने वाली टीम सीओ, कोतवाल , क्राइम इंस्पेक्टर के साथ तीनों अभियुक्त
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी पलिया के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.08.2023 को थाना पलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 300/23 धारा 507 भादवि में पुलिस टीम पलिया व क्राइम ब्रांच जनपद खीरी द्वारा संयुक्त रूप से सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1. रविन्दर उर्फ मंगा पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी ग्राम बसन्तापुर थाना पलिया जनपद खीरी 2. रुपेन्द्र उर्फ रिंकू पुत्र बलदेव सिंह निवासी कश्यप नगर जसनगर थाना तिकुनिया खीरी 3. विक्की कश्यप पुत्र सुखलाल निवासी मोहल्ला टेहरा थाना पलिया जनपद खीरी को पलिया -निघासन रोड पर तिलकपुरवा मोड़ से गिरफ्तार कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
घटना के संक्षिप्त विवरण में पुलिस टीम थाना पलिया व क्राइम ब्रांच जनपद खीरी द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठित कर थाना स्थानीय पर दिनांक 18.08.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 300/23 धारा 507 भादवि में मौखिक व सर्विलांस साक्ष्य संकलित करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया। सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्तगणों में 1. रविन्दर उर्फ मंगा पुत्र सुखविन्दर सिंह 2. रुपेन्द्र उर्फ रिंकु पुत्र बलदेव सिंह 3. विक्की कश्यप पुत्र सुखलाल को तिलकपुरवा मोड़ पलिया-निघासन मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रविन्दर उर्फ मंगा के पास से मौके पर एक अदद अवैध तमंचा बरामद किया गया । अभियुक्तगणों द्वारा मुकदमा वादी खुर्शीद अली (मैनेजर होटल स्लीप इन पर पलिया) एवं विवेकानंद इण्टर कॉलेज थाना भीरा के मालिक को फोन के माध्यम से धमकी देते हुए 20 लाख फिरौती की मांग की गई थी। फर्द गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 386/506 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगो द्वारा संगठित रूप से योजनाबद्ध तरीके से जनपद के चर्चित व्यापारीयों को डरा-धमकाकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी जिनमें से होटल स्लीप इन थाना पलिया के मालिक व विवेकानंद इण्टर कॉलेज थाना भीरा के मालिक को चिन्हित कर रंगदारी मांगी गई, रंगदारी न देने की स्थिति में डराने की नीयत से अप्रिय घटना कारित करने की योजना बनाई गई थी। हम साथियों द्वारा पूर्व में वर्ष 2014 में संगठित रूप से पलिया शहर के चर्चित व्यापारी हर प्रीत सिंह उर्फ हैपी के पैट्रोल पम्प से 10 लाख रुपये की डकैती की गई थी। उन्ही साथियों को संगठित कर पुनः अपना गैंग सक्रिय करते हुए धन-अर्जित करने की नीयत से रंगदारी मांग रहे थे। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन (कंपनी एसीई आइटेल ) एक अदद ,सिम एक अदद, बरामद, अदद देसी तमंचा 32 बोर व एक जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में रविंदर उर्फ मंगा पर पलिया थाने में चार मुकदमे दर्ज है, अभियुक्त रूपेंद्र उर्फ रिंकू पर तीन मुकदमे दर्ज है ,अभियुक्त विक्की कश्यप पर एक मुकदमा पलिया थाने में दर्ज है। पलिया पुलिस टीम थाना पलिया उपनिरीक्षक संचित यादव चौकी प्रभारी पलिया, कांस्टेबल संदीप चौधरी, कांस्टेबल अंकित कांस्टेबल जानी कुमार कांस्टेबल परीक्षित सैनी कांस्टेबल मनोज कुमार सभी थाना पलिया । क्राइम ब्रांच टीम जनपद खीरी निरीक्षक हरिकेश राय प्रभारी क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक शिवकुमार यादव प्रभारी स्वाद टीम कांस्टेबल विक्रांत चौधरी कांस्टेबल ओम मिश्रा कांस्टेबल ललित चौधरी आदि थे।