पलिया कलां (खीरी )श्री रामलीला दशहरा मेला 2023 कार्यक्रम मेला मैदान पलिया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज,27 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे से शुरू होगा राई बुंदेली लोक नृत्य जिसे फिल्मी कलाकार एवं सुविख्यात बुंदेली कलाकार “बेबी इमरान एंड पार्टी” झांसी के द्वारा संपन्न किया जाएगा । इस संबंध में श्री रामलीला कमेटी पलिया का निवेदन है –
महोदय
निवेदन करना है कि श्री रामलीला दशहरा मेला दिनांक 15 अक्टूबर से श्रीरामलीला मैदान पलिया में प्रारंभ हुआ है जिस में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं।
| सबसे प्रमुख कार्यक्रम आज दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को राई बुंदेली लोक नृत्य सुविख्यात बुंदेली कलाकार बेबी इमरान एंड ग्रुप झांसी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा इंडिया गेट पर भी संपन्न कराया गया था तथा 24 मई 2023 को दुबई में भारतीय दूतावास पर भी प्रस्तुत किया गया था | अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आप सादर आमंत्रित है, अपनी गरिमामयी उपस्थिति से क्षेत्र की जनता एवं लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने का कष्ट करें।
स्थान- श्री रामलीला मैदान, पलिया कलां-खीरी