(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर 27 अक्टूबर। शुक्रवार को “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास दफ्तर से जनपद के विभिन्न नगर निकाय एवं विकास खण्डों से एकत्रित अमृत कलश को लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

कलेक्ट्रेट से विधायक सदर योगेश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अमृत कलश यात्रा को लखनऊ के लिए रवाना किया। बाजे गाजे एवं देशभक्ति के गीतों से सराबोर माहौल में कलश यात्रा में शामिल कलश रथ (बस) में 35 युवा कलश लेकर सवार हुए। पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन अभियान के नोडल अधिकारी डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने किया।

इस मौके पर विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित यह एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से प्रगाढ़ रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया, जो हम सबके लिए सौभाग्य का क्षण है। उन्होंने कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक टीम को बधाई दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश की कल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य उन भूले हुए शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं पूर्वजों को याद करना है जिन्होंने मां भारती को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की आहुति दी थी।
उन्होंने अमृत कलश यात्रा में शामिल बच्चों की यात्रा मंगलमय होने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम अपने देश, अपनी मातृभूमि के लिए श्रद्धा, आदर एवं सराबोर हो जाने जैसे अपनेपन के भाव से प्रेरित है। आजादी के नायकों की वीरगाथा और अपनी मातृभूमि की मिट्टी अनमोल है। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में हर जनपदवासी को सहभागी बनाया गया। यह मुहिम जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना को एक बार फिर से जागृत करने का काम कर रही।

इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसएसबी, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, पीडी एसएन चौरसिया, डीसी मनरेगा विपिन चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य बीजेपी पदाधिकारी, नगर निकायों व क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखगण, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य व संभ्रान्तजन, अधिकारी व कर्मचारी, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

बता दे कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा, शिलाफलकम की स्थापना और अमृत वाटिका बनाई गई। इसके बाद ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज जिला स्तर पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में जिले के ब्लाकों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं से लाए अमृत कलशों को युवाओं को सौंपा गया। जो लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *