(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक-27.10.2023 को लखीमपुर में एलआरपी चौराहे से छाउछ चौराहे तक (एलआरपी चौकी के साइड) रोड पर पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन द्वारा डामर डालने का काम किया जायेगा जिससे एलआरपी चौराहे से छाउछ चौराहे तक (एलआरपी चौकी के साइड) रोड पर आवागमन सुबह 6.00 बजे से लगभग शाम 17.00 बजे काम समाप्ति तक बाधित रहेगा।
समस्त वाहन चालक जो एलआरपी चौराहे से छाउछ चौराहे की तरफ व छाउछ चौराहे से एलआरपी चौराहे की जाना चाहते हैं दोनों साइड से आने वाले समस्त वाहन चौकी एलआरपी के विपरीत साइड वाली सर्विस लेन(छाउछ से एलआरपी) पर आवागमन करेंगे, निर्माण कार्य के कारण इस दौरान धीमा यातायात संचालन रहने की सम्भावना रहेगी,कुशल यातायात संचालन के लिए यातायात पुलिस आपकी सहायता के लिए मौजूद रहेगी,आपकी असुविधा के लिए हमें खेद है प्रभारी यातायात
जनपद खीरी।