पलियाकलां- खीरी श्रीरामलीला दशहरा मेला 2023 पलिया कला खीरी में चल रहे कार्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 26 अक्टूबर को अवधी पूर्वी कहरवा लोक नृत्य व संगीत शीतला प्रसाद अवधी लोक समूह समिति अयोध्या द्वारा प्रस्तुत द्वारा रात्रि 8:00 बजे प्रस्तुत होना था। पर कार्यक्रम के संयोजक की पत्नी अस्पताल में भर्ती हो जाने के कारण यह आज का कार्यक्रम एक घंटा विलंब से अर्थात 9:00 बजे से शुरू होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed