(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी बिना रॉयल्टी एवं फर्जी दस्तावेजों सहित ओवरलोड गिट्टी, मौरंग के बाहरी डम्पर व ट्रकों को बन्द कराए जाने हेतु व उनके खिलाफ कार्यवाई किए जाने हेतु पलिया पब्लिक ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष धर्म सिंह ,कमल चड्ढा सुनील छत्तवाल ,हरप्रीत सिंह नरवाल कुलविंदर सिंह ,कमल जीत सिंह गोल्डन हरविंदर सिंह आदि ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को दिया ज्ञापन।प्रदेश सरकार द्वारा गिट्टी, मौरंग के डंपर व ट्रको पर निर्धारित किए गए टैग भी नही लगा रहे ये बाहरी ओवरलोड वाहन।प्रदेश सरकार को लाखों रुपए के राजस्व को लगा रहे चूना।