मृतक सुरेश पाल वाल्मीकि फाइल फोटो

   

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

 पलियाकलां-खीरी     आज दिनांक 19-12-2023 को SSB 39, बटालियन पलिया जनपद खीरी एवं सीएच सी पलिया से फौती  सूचना प्राप्त हुई कि थाना संपूर्णानगर की नेपाल सीमा के आउट पोस्ट सुमेरनगर में तैनात  आरक्षी सुरेश पाल बाल्मीकि पुत्र सुबोध पाल मूल निवासी बदांयू उम्र करीब 55 वर्ष की प्रात: अचानक तबियत बिगड़ने पर बटालियन स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें बेहतर इलाज के लिए पलिया सीएचसी लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पलिया पुलिस ने   प्राप्त फौती सूचना के आधार पर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल ‌भेज दिया  है।(मृतक का फाइल फोटो)

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *