(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

 पलियाकलां- खीरी गुरुकुल एकेडमी, पलिया कलाँ खीरी में एन०सी०सी ०26 बटालियन के कैडेट्स के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया। गुरुकुल एकेडमी, पलिया, पब्लिक इण्टर कॉलेज, सम्पूर्णानगर, बल्देव वैदिक इण्टर कॉलेज, पलिया के एन सी सी के छात्रों ने प्रतिभागिता की। गुरुकुल एकेडमी से पीयूषवर्मा, अजय कुमार, शौर्य दीक्षित, शैलेश सिंह, विनोद राना, हेमंत राज, प्रखर तिवारी, धनु सेठी, अभय गंगवार, अमय भदौरिया, राजदीप सिंह, सुखदेव सिंह, ऊशांक प्रताप सिंह व अनुराग सिंह ने प्रतिभागिता की। बल्देव वैदिक के खिलाड़ियों को 25-15 a दोनों सेट 25-12 9 गुरुकुल के खिलाड़ियों ने जीत 25-24 25-10 से ने जीत दर्ज की तथा हराकर अंकों से पब्लिक इण्टर कॉ लेज सम्पूर्णानगर के खिलाड़ियों को हराकर गुरुकुल टीम ने प्रतियोगिता में जीत का परचम लहराया। विद्यालय प्रबंधक  मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष  वीरेन्द्र शुक्ला ने विजयी हात्रों को बधाई दी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *