(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां लखीमपुर खीरी बजाज ग्रुप की बजाज एनर्जी व ललितपुर पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को राष्ट्रीय ऊर्जा कुशलता पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार काउंसिल आफ एनवायर एक्सीलेंस (सीईई) द्वारा दिया गया है। बजाज ग्रुप की तरफ से यह पुरस्कार सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नरेंद्र बाधवा ने ग्रहण किया। बजाज की दोनों कंपनियों ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने पर यह सम्मान हासिल किया है। पहली दिसंबर को नई दिल्ली में सीईई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बजाज एनर्जी लिमिटेड (बीईएल) ने नेशनल एनर्जी इफीशिएंट टीम आफ दि इयर पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार कंपनी को उसकी असाधारण समर्पण, नवाचार और उत्कृष्टता के कारण दिया गया है। ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (एलपीजीसीएल) को भी नेशनल एनर्जी इफीशिएंट प्लांट आफ दि इयर पुरस्कार दिया गया। इस श्रेणी में कंपनी की विशेष उपलब्धि को रेखांकित किया गया है। इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देश के कुल 152 प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच मुकाबला था जिसमें से बजाज ग्रुप की बीईएल व एलपीजीसीएल कंपनी ने बाजी मारी। एलपीजीसीएल को यह पुरस्कार पावर जेनरेशन सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य करने और प्रतिबद्धता के साथ काम करने के लिए दिया गया है। कंपनी की तरफ से दोनों पुरस्कार सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नरेंद्र बाधवा ने ग्रहण किया। राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद बीईएल के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह बकोटी ने कहा कि हमें नवाचार व सहयोग और पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया गया है। यह उपलब्धि हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। साथ ही हमें एक स्थायी भविष्य की ओर चलने के लिए प्रेरित करती है। यह हमारी कार्यकुशलता की परिणति नहीं बल्कि ऊर्जा दक्षता और स्थिरता में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए मार्गदर्शक है। एलपीजीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलहद नारायण सार ने कहा हम इस सम्मान से अभिभूत है जो ऊर्जा दक्षता में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया गया है। यह हमारे समर्पण को दर्शाता है साथ ही इसका सकारात्मक प्रभाव हमारे भविष्य के कार्यो में दिखेगा। उन्होंने अपनी टीम को बधाई दी और कहा कि हमें इसी तरह काम करते हुए इस परंपरा को आगे भी बनाए रखना है।