(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, निर्देशन में कवच योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 03.12.2023 को ग्राम कीरतपुर, मजरा ग्राम पंचायत सेड़ा बेड़ा थाना क्षेत्र गौरीफंटा में कवच सेल के अन्तर्गत ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों तथा थारू जनजाति के गणमान्य नागरिकों से विभिन्न पहलुओं पर वार्ता की गई तथा उन्हें उच्चाधिकारियों एवं शासन के आदेशों निर्देशो से अवगत कराते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही भारत नेपाल बॉर्डर गौरीफंटा चेकपोस्ट पर थाना गौरीफंटा पुलिस व एस0एस0बी के साथ संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी।