
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकला-(खीरी) एसडीएम रत्नाकर मिश्र की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस ।कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से o3 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कर दिया गया । शेष शिकायतें संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेज दी गयी।तहसील दिवस में शिकायतों में राजस्व की 14, विकास विभाग 03 पुलिस विभाग 02, विद्युत 01 व अन्य विभागों की03 शिकायतें प्राप्त हुई। उप जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा ने तहसील दिवस में आई सभी शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तीन प्रकरणों को तत्काल मौके पर निस्तारित करवा दिया गया, जबकि शेष अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।शिकायतों की सुनवाई के दौरान एसडीम पलिया तहसीलदार पलिया आरती यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव सहित पुलिस, अन्य विभागों से अधिकारी कर्मचारी उपस्थितरहे।