
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) होली के विशेष अवसर पर नगर व्यापार मण्डल द्वारा स्थानीय श्री रामलीला मैदान में आयोजित “होली महोत्सव-2025 “में कानपुर से आए भारतीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं उ. प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने महोत्सव के मन्च से इंडो नेपाल व्यापार मण्डल की नींव रखने की घोषणा की और बताया कि दोनों देशों के व्यापारी प्रतिनिधि शामिल होंगे तथा दोनों देशों की सीमा पर व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान देकर समस्याओं का निदान करेंगे।महोत्सव में दूर दूर सेआये स्टालों, रंगारंग कार्यक्रमों, आतिशबाजी प्रतियोगिता, लकी ड्रा आदि का हज़ारों की संख्या में पहुंचे व्यापारियों व जनता ने आनंद उठाया।इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि मुकुंद मिश्रा, अति विशिष्ट अतिथि विधायक रोमी साहनी, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी, जिलाध्यक्ष गोला राम मोहन सोनी, जिला महामंत्री ज़फर अहमद ‘टीटू’, जिला संगठन मंत्री राजीव गुप्ता, नगर अध्यक्ष अनूप मिश्रा, महामंत्री सन्दीप बन्सल, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, नगर युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री रितेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमन बाथम, तहसील अध्यक्ष बलराम गुप्ता, महामंत्री चाँद कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता सहित हज़ारों व्यापारी व आम जनता उपस्थित रहे। महोत्सव का सफ़ल संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं महोत्सव संयोजक अमर गुप्ता ने किया।