(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) मोहम्मदी- , उत्तर प्रदेश शासन के प्रस्तावित कार्यक्रम में जिला अधिकारी महोदया के निर्देशन में छात्रा नंदिनी गुप्ता , केन गोवस इंटर कॉलेज जंगबहादुरगंज को तहसील मोहम्मदी का एक दिन की उपजिलाधिकारी बनाया गया है उक्त बालिका उपजिलाधिकारी के दायित्यों का सांकेतिक रुप से निवर्हन करके प्रशासनिक कार्यप्रणाली देखीगी !इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को एक ओर इन पदों पर कार्यरत होकर कैसे पदगत दायित्यों का निर्वहन किया जाता है, इसके प्रति जागरुकता होगी जिसके फलस्वरुप उन्हे देश प्रदेश के संवैधानिक व प्रसानिक पदों पर पहुचनें की प्रेरणा मिलेगी !