(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी )एक दिन की उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील पलिया में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 शिकायतें आईं 03 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष 25 शिकायतें संबंधित विभागों को भेज दी गईं। उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित कार्यक्रम मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज नंबर -5 के तहत जिला अधिकारी महोदया के निर्देशन में सरस्वती विद्यामदिर इंटरकॉलेज पलिया में इंटर की तहसील टॉपर छात्रा निधि गप्ता पुत्री हरिशंकर गुप्ता को एक दिन के लिए तहसील पलिया का उप जिला अधिकारी बनाया गया है। बालिका उप जिलाअधिकारी के दायित्वों का सांकेतिक रूप से निर्वहन करके प्रशासनिक कार्य प्रणाली देखेगी । इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को एक ओर इन पदों पर कार्यरत होकर कैसे दायित्व का निर्वहन मेंकिया जाता है इसके प्रति जागरूकता होगी ।जिसके फलस्वरूप उन्हें देश व प्रदेश के संवैधानिक प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह व आचार्य चंदेश्वर सिंह, विकास जायसवाल, प्रबंधसमति के चांदकुमार जैन ,विजय महेंद्रा व ब्लॉक नोडल अधिकारी अजय कुमार सैनी स्वाति राना ,कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, कय्यूम धरवानी काउंसलर आदि उपस्थित रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार आरती यादव, खंड विकास अधिकारी संगीता यादव ,सीओ यादवेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रमनसिंह सहित पूर्ति विभाग से देवेश चंद्र भारती सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कुल आयी शिकायतों में राजस्व विभाग की -15 पुलिस विभाग की -4 विकास विभाग की -4 विद्युत विभाग की -3 पूर्ति विभाग की -2 कुल 28 शिकायतें आईं ।राजस्व विभाग की 03 निस्तारित कर दी गईं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *