(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) श्रीतेज महेंद्रा सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां – खीरी में संकुल स्तरीय शिशु भारती,कन्या भारती तथा छात्र संसद विकास वर्ग आयोजित किया गया। जनपद के 12 विद्यालयों के कुल 130 भैया/ बहनों ने सहभाग किया जनपद स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर के भैया रूपक वर्मा प्रधानमंत्री तथा इसी विद्यालय के भैया प्रबल श्रीवास्तव उप. प्रधानमंत्री, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां खीरी के भैया विनायक को उप न्यायाधीश के पद पर तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड लखीमपुर के भैया शिव मन्नार को न्यायाधीश के रूप में चयनित किया गया । इसी प्रकार कन्या भारती में बहिन प्रियांशी वर्मा को प्रधानमंत्री , सौम्या शुक्ला को उपप्रधानमंत्री के रूप में चयनित किया गया इसी प्रकार शिशु भारती में बहिन नीलोफर मिश्रा को अध्यक्ष अनुराग मौर्य को सेनापति व अमन कुमार को उपसेनापति के रूप में चयनित किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओ. पी.सिंह चौहान वाइस प्रेसिडेंट बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल लिमिटेड से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया तथा समापन सत्र के मुख्य अतिथि पलिया नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सलिल अग्रवाल ने चयनित पदाधिकारी भैया/बहिनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । अतिथि परिचय विद्यालय के यशश्वी प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने करवाया विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन ने भैया बहनों को शुभकामना संदेश दिया । विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी ने आए हुए आचार्य एवं प्रधानाचार्यो,अतिथि महानुभावों एवं भैया बहनों को तीन-तीन उपहार देकर सम्मानित कर आभार प्रदर्शित किया । विद्यालय के प्रबंधक रामबचन तिवारी ने सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यो को डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह संकुल प्रमुख लखीमपुर यूपी बोर्ड सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर, राजकुमार वर्मा गोला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पवन वर्मा मोहम्मदी सरस्वती विद्या मंदिर , अजीत बेलरायां विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रामेश्वर प्रसाद वेलराया शिशु मंदिर, मुनेंद्र दत्त शुक्ला मिश्राना लखीमपुर , पंकज मिश्रा माझगईं , रामप्रताप सिंह पलिया विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इन सभी प्रधानाचार्य को श्वेत वस्त्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed