
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-,(खीरी ) उचौलिया थाने के सामने रोड पार कर रहे होमगार्ड को बचाने के चक्कर मे ब्रेक लगाने से अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, हादसे में बाइक सवार एक गम्भीर घायल। घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची उचौलिया थाने की पुलिस, जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम, क्षेत्रीय पत्रकार व ग्रामीण। मौके पर पहुंची जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने गम्भीर घायल को दिया फर्स्ट एड ट्रीटमेंट, वही पत्रकार द्वारा तत्काल एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और एम्बुलेंस की मदद से गम्भीर हालत में जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया। घायल बरेली निवासी जो बरेली से बाराबंकी जा रहे थे। इसी दौरान उचौलिया थाने के सामने यह हादसा हुआ। बाइक सवार फूल सिंह पुत्र लेखराज निवासी कस्बा स्कूल के पीछे थाना हाफिजगंज जनपद बरेली, व अन्य साथी राशिद खां पुत्र समद खां निवासी उपरोक्त, जिसमे फूल सिंह की गम्भीर हालत में फर्स्ट एड ट्रीटमेंट देने के बाद शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा गया। इस दौरान उचौलिया थाने से एसआई गिरजेश कुमार, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम से डायरेक्टर, एमडी व सीईओ डॉ. संजीत सिंह सनी, जीतू भार्गव, मोहम्मद सोनू, पत्रकार अमित सक्सेना, पत्रकार सुखदेव भार्गव, राजीव, गोल्डी, अभय गुप्ता आदि मौजूद रहे।