

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी विद्या भारती विद्यालय डॉ हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर आवास विकास लखीमपुर खीरी में भारतीय योग संस्थान लखीमपुर की महिला इकाई द्वारा युवा संस्कार निर्माण एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य राममणि मिश्र ने कराया। मंचासीन अतिथियों में भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रभारी नरेश चंद्र वर्मा, केंद्र प्रभारी श्रीमती संतोष दीक्षित, मीडिया प्रभारी श्रीमती रोशनी वर्मा एवं महिला जिला प्रधान श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव जी उपस्थिति रहीं । श्रीमती रोशनी वर्मा एवं श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव जी ने सभी भैया बहिनों को योग का महत्व बताते हुए उसे अपनी दिनचर्या में अपनाकर शरीर को निरोग व स्वस्थ बनाने के साथ-साथ अनुशासित एवं संस्कारित जीवन जीने की बात पर विशेष बल दिया। सभी भैया बहिनों को पंजे,कलाई एवं गर्दन आदि के सूक्ष्म व्यायाम करने का अभ्यास कराया ।योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान नरेश चंद्र वर्मा ने शिविर की भूमिका रखते हुए विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया । भैया बहिनों को तीन दिवसीय योग अभ्यास शिविर में 15 से 17 मई 2024 तक प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक योग अभ्यास कराया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य राममणि मिश्र ने सभी भैया बहिनों को इस शिविर में सम्मिलित होने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या व भैया बहिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।