(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां -खीरी थाना ईसानगर क्षेत्र के खजुहा गांव में एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में रास्ते पर पड़ा हुआ पाया गया। शव मिलने की सूचना गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया और सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खजुहा गांव निवासी राम विजय पुत्र छेद्दू का शव संदिग्ध अवस्था में घर के बाहर रास्ते पर पड़ा हुआ पाया गया। मृतक के गले पर रस्सी के निशान साफ नजर आ रहे थे। घटना की सूचना फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। और मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची ईसानगर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं मृतक के परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं।