(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी )आज दिनांक 20 .09 .2023 को विकासखंड पलिया के अंतर्गत चंदन चौकी के थारू जनजाति के ग्राम पचपेड़ा में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। जिसमें डॉक्टर कोमल साहा एवं स्टाफ नर्स व लैब टेक्नीशियन मौजूद रहे स्वास्थ्य कैंप में डॉक्टर कोमल साहा द्वारा लगभग 52 मरीज देखे गए जिसमें 22 मरीजों की खून की जांच कराई गई और दवाइयां भी वितरित की गई । डॉक्टर साहा के थारू जनजाति क्षेत्र में आ जाने से मरीजों की विधवत जांच और दवाइयां दी जाती है यहां की जनता यहां के मरीज उनकी कार्य प्रणाली से काफी प्रसन्न दिखाई पड़ते हैं।