(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)आज सुबह 08.20 बजे उप जिला अधिकारी मोहम्मदी डॉक्टर अवनीश कुमार ने विकासखंड पसगवां के पाण्डेवारी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय किया विद्यालय के सभी अध्यापक अनुपस्थिति मिले कक्षा 1-5 के कुल 19 बच्चे अकेले बैठे थे ।इनके ऊपर कार्रवाई के लिए ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया जाएगा
विकासखंड पसगवां के प्राथमिक विद्यालय मड़वा का निरीक्षण किया गया । विद्यालय में 04 के सापेक्ष 02 शिक्षिका उपस्थित मिले 02 शिक्षक अवकाश पर है ।साफ़ सफ़ाई ठीक है बच्चों की उपस्थिति कम है । उपस्थिति बढ़ाने के लिए भी संदेश दिया गया।
विकासखंड पसगवां के प्राथमिक विद्यालय पसगवां का निरीक्षण किया गया शिक्षकों में 02 के सापेक्ष 02 शिक्षक उपस्थित मिले। साफ़ सफ़ाई ठीक है ।अध्यापक लगन से पढ़ाते हैं बच्चों का सीखने का स्तर अच्छा पाया गया विभिन्न प्रकार के पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर बच्चों ने सही दिया।