(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलाँ (खीरी )के नौनिहालों ने विद्यालय को गौरवान्वित किया। ऐसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द- आई. एस. सी. यू. पी. एण्ड यू. के.’ द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सोलह व सत्रह अगस्त को सेन्ट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल में जोनल लेवल की बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे फर्स्ट रनर अप रहे गुरुकुल टीम के वसीम अहमद व सुनील गुर्जर को जोनल टीम के लिए चयनित किया गया था। रीजनल बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने ये खिलाड़ी बनारस के | सेन्ट जॉन स्कूल रवाना हुए चौबीस से छब्बीस अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी बरेली जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिन्हें वंशराज भदौरिया एस्कॉर्ट करेंगे।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष शुक्ला ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी तथा कड़े प्रयास ही सफलता – का द्वार खोलते हैं। प्रयास ही सफलता है।