(ओमप्रकाश ‘सुमन’,)

पलियाकलां- (खीरी)राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इस सप्ताह 21 अगस्त 2023 से 29 अगस्त 2023 मनाये जा रहे खेल उत्सव में 39वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया कलां द्वारा दिनाक 25.08.2023 को श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल महगापुर के स्कूल प्रांगण में खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे स्थानीय खेल प्रतियोगी, स्कूल के बच्चों एवं एस.एस.बी जवानों द्वारा खेल प्रतियोगिता में भाग लिया गया । खेल कूद प्रतियोगिताओं को लेकर ग्रामीणों में तथा स्कूल बच्चों में बहुत उत्साह दिखाई दिया । खो खो खेल प्रतियोगिता ( लड़के एवं लड़कियों) में स्कूल के बच्चो ने बाजी मारी । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत बाबा गुरनाम सिंह जी, सरबजीत सिंह (प्रबंध निदेशक, श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल), श्रीमती दीपा चौधरी (प्रधानाचार्य, श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल), सियाराम वर्मा ( एस.एच ओ) सम्पूर्णानगर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति /बलकर्मी उपस्थित रहे । इस अवसर पर 39 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री पराग सरकार , गुरबक्श सिंह (सहायक कमांडेंट), प्रमोद कुमार (सहायक कमांडेंट/संचार) कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा पराग सरकार कमांडेंट द्वारा सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रतिभागियों एवं जनता को खेल दिवस के बारे में तथा जीवन में खेल कूद के महत्व को बताया और अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *