(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पलिया तहसील में पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बीईओ की कार्रवाई से नाराज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा कबाड़ की दुकान पर पाई गईं सरकारी किताबों के मामले में पत्रकार के मोबाइल नंबर पर खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कराए गए मुकदमे को लेकर शुक्रवार को उद्योग व्यापार मंडल के बड़ी संख्या में नेता तहसील में जा पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
शुक्रवार को उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अमित महाजन की अगुवाई में नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता महामंत्री राजीव शुक्ला बड़ी संख्या में व्यापारियों के साथ पलिया तहसील पहुंचे। व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को सौंपा। तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अपनी कमियों को छुपाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा दर्ज अज्ञात व्यक्ति की प्राथमिकी के आधार पर पता लगाया जाए पता लगाया जाए। दोषी खंड शिक्षा अधिकारी को बर्खास्त किया जाए, इसके साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों में निःशुल्क बांटने वाले सरकारी पाठ्यक्रम पुस्तकों को बच्चों में वितरित ना करके उनका दुरुपयोग करने वाले लापरवाह विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में जसपाल गहोनिया, श्याम आनंद, जसवीर फ्लोर अनूप गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, एजाज अली व मोइन अहमद सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।