(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)स्टांप वेन्डरों की हड़ताल पूरे प्रदेश में रही। प्रदेश में हर जिले की तहसीलों में भी कोई स्टांप विक्रेता ने अपनी बिक्री की दुकान नहीं खोली ।अधिकतर लोग अनुपस्थित रहे। कुछ लोग इकट्ठे हो करके अपनी मांगों के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। पलिया तहसील के कुंवर सेन जायसवाल रवि मौर्य अजय कुमार पांडे राकेश मिश्रा वन देवी सतीश कुमार आदि सभी ने अपनी स्टांप विक्रय की दुकान नहीं खोली।