(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) सम्पूर्णानगर के गांव बिहारी कॉलोनी में रविवार सुबह अज्ञात कारणों से छोटेलाल पुत्र सूरत के जानवरों को बांधने वाले छप्पर में अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तब तक पास-पड़ोस के लोगों ने में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन यादव व्यापार मंडल के महामंत्री इश्तियाक अहमद व अन्य लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पा लिया ।

आसपास के अन्य घर आग की चपेट में आने से बच गए, लेकिन छप्पर जलने से नहीं बचा सके। आग लगने से छप्पर में बंधी पांच बकरियां झुलस गई, जिनमें से तीन की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस अग्निकांड में छप्पर में रखा लगभग तीन किंवटल गेहूं, अन्य अनाज व सामान भी  जल कर राख हो गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed