( न्यूज़ -राजीव गोयल)
पलियाकलां-( खीरी)बांकेगंज क्षेत्र में रविवार को मनाया गया हरियाली तीज का त्यौहार। महिलाओं व लड़कियों ने हरियाली तीज के पावन अवसर पर ब्रत रखा व हाथों मे मेहंदी लगवाई।
क्षेत्र मे शनिवार व रविवार दो दिन मनाई गई हरीयाली तीज। सुबह से ही हिन्दू परिवारों मे हरियाली तीज की कथाएं कही गई व पूड़ियाँ ,पकवान बनाए गये।तत्पश्चात महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगवा कर हरियाली तीज के लोक गीत गाये।शाम को नीम के पेड़ पर झूले डलवा कर सावन के मधुर गीत गाये गए।
“चूड़ी भी जिद पर आई,
पायल ने शोर मचाया है।
सावन का महीना आया है।”
पूरा माहौल सावनमय नजर आ रहा था। इस अवसर पर शिवांगी गोयल, गुंजन, एश्वर्या, प्रिया, मीना गोयल, संगीता ,आशा सिंह, कविता, अशिंका मिश्रा, शिखा, नीलमसिह, रीशू, आदि महिलायें उपस्थित रही।