(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया में छात्रावास के क्षात्रों को शीतलहर के चलते क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र की प्रेरणा से लखनऊ से पधारे ओमप्रकाश पाठक एस०डी०एम०,ए०डी०एम० (पी०सी०एस०) , सन्दीप मिश्र प्रमुख अनाथालय लखनऊ एवं गया प्रसाद के सौजन्य से विद्यालय के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, प्रबंधक राम बचन तिवारी, प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह की उपस्थिति में कम्बल वितरित किये गये । अतिथियों का स्वागत रोली, तिलक,अक्षत लगाकर घोष के साथ किया गया । इस अवसर पर श्रीमती मीना तिवारी (धर्मपत्नी प्रबंधक जी) पूर्व छात्रा दीपाली तिवारी, श्रीमती रीता सिंह (धर्मपत्नी प्रधानाचार्य) , समस्त आचार्य आचार्या एवं भैया/बहिन उपस्थित रहे ।