(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी 15 दिसंबर, लखीमपुर निघासन ब्लाक के बम्हनपुर में 17 दिसंबर से आयोजित हो रहे 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में युवा प्रेरणा स्रोत शांतिकुंज प्रतिनिधि देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० चिन्मय पंड्या पहुंचेंगे। जिला समन्वयक रामखेलावन निषाद ने बताया बम्हनपुर में 17 दिसंबर से आरंभ होने जा रहे चार दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं सामूहिक विवाह संस्कार कार्यक्रम में आयोजन के दूसरे दिन डॉ० चिन्मय पंड्या का राष्ट्र जागरण हेतु विशेष संबोधन होगा। डॉ० चिन्मय पंड्या राष्ट्र जागरण प्रव्रज्या में उत्तर प्रदेश की श्रृंखला पर हैं जहां वे कानपुर, सुल्तानपुर और सीतापुर कार्यक्रमों के बाद जनपद लखीमपुर आ रहे हैं। डॉ० चिन्मय पंड्या नशा मुक्त भारत अभियान और युवा जागरण अभियान के लिए विशेष रूप से सक्रिय हैं।