पलियाकलां-खीरी कोतवाली पलिया जनपद खीरी में   दिनांक 11/12/23 को चीनी मिल पलिया गेट के सामने मृतक अरविन्द कुमार यादव पुत्र बालकराम निवासी पाम कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी की मृत्यु अपने घर जाते समय ट्रक से हो गयी थी मौके पर तत्काल जनसामान्य से सूचना मिलते ही में उ0नि0 तेज सिंह, उ0नि0 अंबेश्वरदत्त त्रिपाठी, उ0नि0 प्रशान्त श्रीवास्तव, का० जीवन सिंह का० लक्की, का० परीक्षित सैनी, का० मन्दीप सिंह घटनास्थल पर पहुँचे। का० जीवन सिंह द्वारा तत्काल मृतक अरविन्द कुमार यादव उपरोक्त की मृत्यु की सक्षम डाक्टर की पुष्टि हेतु सी०एच०सी० पलिया भेजा गया जहाँ डाक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की एव शव को शवविच्छेदन हेतु भेज दिया गया एवं मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी  कोअवगत कराया गया कि आप द्वारा जो भी तहरीर दी जायेगी तदनुसार एफ० आई० आर० दर्ज करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी। इसी बीच महिला आरक्षी मोनिका द्वारा भी मृतक की पत्नी को ढाढस बंधाया गया । तभी एक व्यक्ति अपने 20-25 अजात सहयोगियों के साथ आया और कहा मेरा नाम यशपाल सिंह है मेरे पिता रामदयाल टापर पुरवा विजौरिया थाना पलिया के रहने वाले है ।मैं एक सामाजिक आन्दोलनकारी हूं  हूँ यह कहते हुए अचानक उन्होने मिल गेट के पास पलिया भीरा मार्ग पर अपने सहयोगियों के साथ जाम लगा दिया। इसी बीच इनके अन्य समर्थक मौजूद जनता के अन्य व्यक्तियो को विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाकर गुमराह करने लगे। पुलिस द्वारा दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाने जाने की बात बतायी गयी तो और अधिक उत्तेजित होकर मौजूद  पुलिस कर्मियों के साय धक्का मुक्की की अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

सहयोगियो द्वारा निरन्तर उचित विधिक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया जाता रहा। परन्तु समय करीब 15.30 बजे यशपाल सिंह एवं उनके समर्थको द्वारा राजनैतिक बयान बाजी करते हए पूर्णतः मार्ग अवरुध्द कर दिया गया वर्तमान समय में बजाज चीनी मिल पलिया में गन्ना पेराई सत्र प्रचलित है। जिस कारण निधासन मार्ग सम्पूर्णानगर मार्ग एवं दधवा रोड पर भीषण जाम लग गया। इसी बीच रोडवेज पलिया आने व जाने वाली सभी सरकारी व प्राईवेट बसें जाम में फंस गयी। बस में सवार यात्रियो में बुजुर्ग व्यक्ति, महिलाये एवं बच्चे  काफी व्याकुल रहे। स्कूल से घर जाने वाले छात्र-छात्राओं  के स्कूल बसे एम्बुलेंस आदि सभी प्रकार के वाहन जहाँ तहाँ खड़े रहे ।112 की आकस्मिक वाहन भी सहायता पहचाने में एक जगह से दूसरी जगह नहीं प्रस्थान कर सकी। मौके पर पुलिस एवं राजस्व के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा

भी काफी समझाया बुझाया गया परन्तु यशपाल सिंह के नेतृत्व में आक्रोशित भीड़ ने जाम को निरन्तर जारी रखा एवं मार्ग अवरुध्द कर रहे बस को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया । मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा समझा बुझा कर हिकमत अमली से मेलो टेप लगाकर घटनास्थल सुरक्षित किया गया परन्तु भीड़ भाड़ हंगामे का फायदा उठाकर आक्रोशित भीड़ के लोगो ने ट्रक का प्रेशर पाइप तोड़ दिया इस बीच जाम लगभग लगे 16.30 बज गये थे। मृतक के गाँव के सचात लोगो के आगमन के पश्चात एवं अधिकारियो के आश्वासन पर आक्रोशित भीड द्वारा जाम समाप्त किया गया मौके पर बने फोटो/वीडियो एवं अन्य जनश्रुतियो से जानकारी करने पर जात हुआ कि यशपाल सिंह के अतिरिक्त सोभित पुत्र यशपाल निवासी  ग्राम टापरपुरवा विजौरिया थाना पलिया जनपद खीरी, अनिल यादव पुत्र नेकीराम निवासी ग्राम सैय्यदपुरवा थाना पलिया जनपद खीरी, अंकित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम टापरपुरवा विजौरिया था ना पलिया जनपद खीरी , धर्मराज पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम टापरपुरवा विजौरिया थाना पलिया जनपद खीरी प्रकाश पुत्र अज्ञात निवासी बोझवा चौराहा थाना भीरा जनपद खीरी शत्रोहन पुत्र रामचन्द निवासी दौलतापुर थाना भीरा जनपद खीरी एवं संजीव की पहचान तत्काल हो सकी शेष लगभग 15 से 20 घटना में संलिप्स अभियुक्तो की तत्कालिक पहचान नहीं हो सकी। इसी बीच थाने पर परिजनों द्वारा तहरीर दी गई जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर घटना में संलिप्त ट्रक वाहन संख्या UP31T6621 के चालक के विरुध्द मु0अ0स0 409/23 धारा 279/337/338/304A/427 IPC व 184 MV Act पंजीकृत किया गया। मृतक अरविन्द कुमार यादव का पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात पन में  दिनांक 12/12/23 को मौके पर आया। घटना में संलिप्त वाहन एक सध्या UP31T6621 को जो घटना स्थल पर खड़ा है को जनसहयोग से स्टार्ट कराकर चौकी वंशीनगर पर निगरानी पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया। मृतक के वाहन संख्या UP31Y0809 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स को थाना पलिया परिसर में खडा कराकर संतरी पहरा को दिखाया गया। पुलिस की सिखलाई के तरीके सूझ बूझ व धैर्य के कारण कानून व शान्ति व्यवस्था अक्षुण वनी। मार्ग अवरुध्द करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने वाले उपरोक्त ज्ञात एवं अज्ञात व्यक्तियो के विरुध्द अभियोग पंजीकृत किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *