(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
खंभारखेड़ा (खीरी) जिला गन्ना अधिकारी ग्राम काशीपुरवा पहुंचकर चल रहे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण किया ।
जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ,गन्ना विकास निरीक्षक खंभारखेड़ा सुरेश कुमार चौधरी, वरिष्ठ महाप्रबंधक डॉ अनिल त्रिपाठी समिति क्षेत्र के ग्राम काशी पुरवा में चल रहे सर्वे/ सट्टा प्रदर्शन कार्य का निरीक्षण कर चीनी मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया ।
जिला गन्ना अधिकारी ने कृषकों को सलाह दिया कि अपने समस्त आंकड़ों को अच्छी तरह देख ले तथा अंतर की स्थिति में अपना प्रार्थना पत्र प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को उपलब्ध करा दें जांच उपरांत पोर्टल पर संशोधन करा दिया जाएगा। समिति सदस्यता ग्रहण करने एवं उपज बढ़ोतरी की सुविधा पाने के लिए अपने संबंधित समितियों में संपर्क कर औपचारिकता 30 सितंबर तक पूर्ण कर लें ।जिन कृषकों द्वारा ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरा जाएगा उनके सट्टे का संचालन नहीं होगा ।गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में इस वर्ष कृषकों का यूनिक कोड लागू होगा और उसी अनुसार समिति सप्लाई टिकट का एस एम एस प्राप्त होगा ।चीनी मिल स्टाफ को घोषणा पत्र भरने में कृषकों की मदद करने हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया।