(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी पलिया एवं क्षेत्राधिकारी पलिया की उपस्थिति में वर्तमान में चल रहे त्यौहार श्रावण मास कांवर यात्रा व मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना पलिया परिसर में थाना क्षेत्र के मन्दिर व मस्जिद के पुजारी / धर्म गुरूओं, क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों व पत्रकार बन्धुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। पीस कमेटी की मीटिंग में आये सभी धर्मगुरू व संभ्रान्त व्यक्तियों से क्षेत्र में आपसी भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई। सभी ने पुलिस का सहयोग करने का आश्वसन दिया उप जिलाधकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ताजिए की अधिकतम ऊंचाई 20 फीट से कम ही रखें तहसील विभाग और पुलिस विभाग त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए लगा हुआ है लगा हुआ है बिजली विभाग से जिस रास्ते से निकलने वाले हो बहां के बिजली के तार यदि नीचे हो तो उन्हें ऊंचे कर वां दें। साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका को भी निर्देशित किया यह भी कहा गया कि मोहर्रम और कांवड़ यात्री चल रहे हैं यदि कहीं दूसरे का सामना हो जाए एक दूसरे को लिए रास्ता छोड़ दें फिर भी यदि कोई समस्या या भ्रामक स्थित उत्पन्न होती हैं तो तुरंत पुलिस विभाग को सूचित करें ।बैठक में मुख्य रूप से शामिल होने वाले क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मिश्रा उप जिला अधिकारी कार्तिकेय सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महमूद
हुसैन, भाजपा नगरमंत्री भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह शश़ि शंकर शुक्ला नगर पालिका से विजेंद्र कुमार बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र से प्रधान एवं नगर पालिका से सभासद उपस्थित रहे।