(ओमप्रकाश ‘सुमन’ )
पलियाकलां- खीरी प्रतिभा फाउंडेशन की प्रथम चरण की प्रतियोगिताएं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई संपन्न पलियाकलां-खीरी प्रतिभा फाउंडेशन- उ०प्र० के प्रथम चरण की आयोजित प्रतियोगिताएं क्रमशः निबन्ध, भाषण व गीत गायन प्रतियोगितायें जूनियर व सीनियर वर्ग में आज दिनांक 03.12.2023 दिन रविवार को समय प्रातः 9.30 बजे से स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज-पलिया में आयोजित हुई।
प्रतियोगिताओ में निर्णायक के रूप में डा.अभिषेक वर्मा,हरीश श्रीवास्तव-वरिष्ठ पत्रकार, बल्देव वैदिक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता रामचन्द्र शुक्ला, संगीतज्ञ बृजेश कुमार गुप्ता, डा. श्वेता वर्मा, दीपशिखा गुप्ता उपस्थित रहे। एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के लगभग 200 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभागियों के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष सलिल अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों व अतिथिगणों ने किया व संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण अवतार सिंह भाटी, प्रदेश सचिव फुरकान अंसारी व अमित महाजन एडवोकेट ने किया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये प्रतिभा फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव कृष्णावतार सिंह भाटी ने कहा कि आज भारत देश की प्रतिभाओं ने न केवल अपने देश मे बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आज प्रतिस्पर्धा का समय है, आप राष्ट्र व समाज के उन्नयन में अपनी सतत भूमिका निभा सकते है, अगर कोई विद्यार्थी अपने पिता और शिक्षक की तपन को उनके निर्देशन को स्वीकार कर लिया तो उस विधार्थी के उज्ज्वल भविष्य को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकती है। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करवाने में प्रतिभा फाउंडेशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष सलिल अग्रवाल, महामंत्री कृष्ण अवतार सिंह भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरशरण सिंह नागी,उपाध्यक्ष जफर अहमद टीटू, वरिष्ठ मंत्री अमित महाजन एड0,मंत्री फुरकान अंसारी, संजय राठौर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक शेर सिंह, धनुर्धारी द्विवेदी, चंद्रेश्वर सिंह सहित सभी पदाधिकारीगण सभी विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकागण चंद्रेश्वर सिंह, धनुर्धारी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।प्रतिभा फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुशरण सिंह नागी ने आये हुए सभी शिक्षकों व अतिथियों का आभार प्रकट किया।
निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग का परिणाम -प्रथम_ शिवानी गुप्ता,गौतम बुद्ध इन्टर कालेज
प्रथम_ टिया गुप्ता, श्रीराम लीला बालिका इण्टर कॉलेज ,द्वितीय_शौर्य शुक्ला, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज ,तृतीय_ कृष्णा वर्मा, श्री रामगोपाल नेकीराम जूनियर हाईस्कूल ,निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग का परिणाम -प्रथम_ अदिति सिंह, दून इंटरनेशन स्कूल द्वितीय_ संजू कश्यप, जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज तृतीय _ रोहिणी विश्वकर्मा, गौतम बुद्ध इण्टर कॉलेज
तृतीय _ जसप्रीत कौर, गुरुनानक देव इण्टर कॉलेज भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग का परिणाम -प्रथम_ अनन्या मिश्रा, दून इंटरनेशन स्कूलद्वितीय_अंश पाण्डेय, श्रीराम गोपाल नेकीराम जूनियर हाईस्कूल द्वितीय_ तनिश त्रिवेदी,गुरुकुल एकेडमी
तृतीय _ तनिषा, गोल्डन फ्लावरपब्लिक कॉलेज
तृतीय _ तुबा बी, श्री रामलीला बालिका इण्टर कॉलेज
तृतीय _ सुहानी गुप्ता, जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज
भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग का परिणाम -प्रथम_ तेजस मिश्रा, दून इंटरनेशन स्कूल द्वितीय_आमिना बानो, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल
तृतीय _ अनन्या, गुरुनानक देव इण्टर कालेज ,गीत गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग का परिणाम -प्रथम_ अखिल सिंह, दून इंटरनेशन स्कूल द्वितीय_ दीपा कश्यप, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज ,तृतीय _ चांदनी, श्री रामलीला बालिका इंटर कालेज ,गीत गायन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग का परिणाम -प्रथम_ आकाश नाहर, गौतम बुद्ध इन्टर कालेज द्वितीय_ जपनप्रीत सिंह, दून इंटरनेशन स्कूल तृतीय _रुखसार बानो, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज,तृतीय_ संचिता, सरस्वती विद्या मन्दिर रहीं।