(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी जिनकी आयु दिनांक 01-01-2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो रही हो और उसका अभी तक वोट नहीं बना हो अथवा किसी कारण से कट गया हो। वह दिनांक 02 व 03 दिसम्बर 2023 को अपने पोलिंग बूथ(जहाँ लोक सभा का मतदान करते है) पर निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ जाकर अपना वोट बनवा सकते हैं –
- दो पासपोर्ट साइज फोटो,
- हाईस्कूल की मार्कशीट / जन्म-प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- परिवार के किसी अन्य सदस्य का वोटर कार्ड
कृपया अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करिए।