(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी ‌स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर नगर पालिका परिषद पलिया कलां (खीरी) में शासन के निर्देश पर संचालित मेरी माटी मेरा देश अभियान सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ पालिकाध्यक्ष के.बी. गुप्ता व 137 विधानसभा से विधायक रोमी साहनी द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया, इसके उपरान्त राष्ट्रगान गायन, शिलाफ़लकम की स्थापना, अमृत कलश में सभी 25 वार्डो की मिट्टी एकत्र किये जाने का कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात श्रीरामगोपाल नेकीराम जूनियर हाइस्कूल पलिया के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के समापन की घोषणा पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री एम.के.चौधरी द्वारा आभार प्रदर्शन वक्तव्य के उपरान्त की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता अमित महाजन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त सम्मानित पालिका सभासदगण, समस्त पालिका स्टाफ , सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने सहभाग किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *