(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज पलिया कलां खीरी में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय के अध्यक्ष श्री चांद कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया उसके पश्चात सभी ने राष्ट्रगान किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री वृजेन्द्र सिंह डिप्टी कमिश्नर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया । अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने कराया । विद्यालय के भैया बहिनों ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम, नाटक, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रबंधक एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने भैया/बहिनों को प्रतिदिन समय से स्कूल पहुंचाने का कर्य करने वाले ऐसे ई-रिक्शा , आटो चालक सभी ड्राइवर भैया को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी की प्रतिनिधि के रूप में आरक्षी नेहा यादव , प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी एवं समस्त आचार्य , आचार्या , कर्मचारी भैया /मैया, एवं भैया/बहिन उपस्थित रहे। विद्यालय के यशश्वी प्रबंधक श्री राम बचन तिवारी जी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *