(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) श्री रामलीला बालिका इण्टर कॉलेज, पलिया कलां,में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। प्रबंधक बद्री विशाल गुप्ता ने ध्वजारोहण किया, एन सी सी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी। प्रबन्धक एवं उप प्रबन्धक महोदय ने शहीदों की चित्रों पर माल्यार्पण किया , एन सी सी परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर छात्राएं एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा 2023 की कक्षा 10 एवम 12 की प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान पाने वाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में कक्षा 9 और 11 की छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार दिए कार्यक्रम का संचालन, नरगिस अफरोज, शिखा बाथम, हिना बेगम ने किया। काजल दीपक शर्मा ने विशेष सहयोग दिया। प्रबंधक , उपप्रबंधक महोदय ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्या डॉ निर्मला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।