(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया कलां द्वारा दिनाक 14.08.23 को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी मुखालय के बल कर्मियों द्वारा रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत बल कर्मियों द्वारा पलिया कलां में फ्लैग मार्च कर दिया देश प्रेम का संदेश एवं शहीदों को याद किया गया । मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में 39वीं वाहिनी पलिया कलां के कार्मिकों द्वारा सभी नागरिकों को अपने देश के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा से काम करने हेतु बताया गया । यह कार्यक्रम पराग सरकार कमांडेंट 39वीं पलिया कलां के दिशा निर्देशनुसार किया गया ।