ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स, लखनऊ मण्डल, लखनऊ संस्था पलिया बस आपरेटर्स एसोसिएशन पलियाकलां जिला- लखीमपुर खीरी की प्रबन्धकारिणी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम कार्यालय आदेश संख्या- 1060 दिनांक 14.07.2023 के माध्यम से प्रख्यापित किया गया था। घोषित निर्वाचन कार्यक्रमानुसार दिनांक 07.08 2023 को कुल 09 नामांकन पत्र वितरित किए गए। वितरित नामांकन पत्रों के सापेक्ष दिनांक 07.08. 2023 को 09 नामांकन पत्र जमा हुए। प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की गई सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रख्यापन कार्यालय आदेश संख्या-1291 दिनांक- 08. 08.2023 को किया गया था। घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार निर्धारित अवधि में किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया। वैध नामांकन पत्रों की पदवार सूची का प्रख्यापन कार्यालय आदेश संख्या 1305 दिनांक 09. 08. 2023 को किया गया । चूंकि प्रत्येक पद के लिए एक- एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ। अतः घोषित निर्वाचन कार्यक्रमानुसार दिनांक 11.08. 2023 को मतदान की आवश्यकता नहीं हुई। निर्वाचन परिणाम निम्न वत है। मतदान की आवश्यकता नहीं हुई सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । प्रत्याशियों के नाम एवं इस प्रकार है- अमरजीत सिंह -प्रेसिडेंट , धरम सिंह -गार्जियन ,सुखविंदर सिंह- वाइस प्रेसिडेंट, गिरीश प्रकाश जायसवाल- वाइस प्रेसिडेंट ,सत्येंद्र पाल सिंह- सेक्रेटरी ,इंद्रजीत सिंह -कैशियर , गुरुवक्श सिंह -ज्वाइंट सेक्रेटरी, अशोक कुमार गुप्ता -मेंबर, मंजीत सिंह -मेंबर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। यह जानकारी संजय कुमार राय सहायक लेखा अधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी लखनऊ ने दी ।