(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)आज दिनांक 12.08.2023 को दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी के अन्तर्गत “विश्व हाथी दिवस” का आयोजन बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर दुधवा, सलूकापुर व छंगानाला में हाथियों के महाभोज का आयोजन किया गया, इस अवसर पर महावतों द्वारा अपनी-अपनी हाथियों को सजाते हुये उन पर सुन्दर सुन्दर, रंगोली बनायी गयी, हाथियों को विभिन्न प्रकार के फल, मिष्ठान व गन्ना सभी अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा खिलाया गया। मौके पर उपस्थित महावतों / चाराकटरों द्वारा अपने-अपने अनुभवों को व्यक्त किया गया। “विश्व हाथी दिवस” के अवसर पर सभी रेंजों में गोष्ठी का आयोजन कर जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया। समस्त रेंजों में वन क्षेत्र से सटे स्थानीय विद्यालय में “विश्व हाथी दिवस” के अवसर पर स्कूली बच्चों, टीचर व गणमान्य नागरिकों के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा वाद-विवाद, रंगोली, स्लोगन, चित्रकला एवं भाषण आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया, इस अवसर पर वन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा हाथियों का पारिस्थितकीय तंत्र में महत्व व पर्यावरण का हमारे जीवन में महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

विश्व हाथी दिवस के अवसर पर  डा० रंगाराजू टी. उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी,  प्रदीप कुमार वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बेलरायां,  महावीर सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा, समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी,  रोहित रवि वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि-भारत  चन्दन मिश्रा, डब्ल्यू0डब्ल्यू0एफ0 के कोअडिनेटर, विश्व प्रकृति निधि भारत व अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ डब्ल्यू०टी०आई० के सदस्य भी उपस्थित रहें। उक्त समस्त कार्यक्रम डब्ल्यू0डब्ल्यू0एफ0 के सहयोग से कराया गया। यह जानकारी

 उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया – खीरी  ने दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *