(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी लखीमपुर खीरी 14 नवंबर। योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत बुधवार को खीरी जिले के जनजातीय क्षेत्र में ग्राम धुसकिया से “जनजाति गौरव दिवस” का आगाज होगा। जिसकी शुरुआत 15 नवंबर को सुबह 11 बजे मा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के साथ विधायक रोमी साहनी की गरिमामयी उपस्थिति में करेगी।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के 15 नवंबर को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम, एसपी ने राज्यपाल के प्रस्तावित भ्रमण स्थल का निरीक्षण किया। मंगलवार को उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियाें का जायजा लिया।
मंगलवार की दोपहर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ जिले की सुदूरवर्ती एवं सीमावर्ती तहसील पलिया क्षेत्र के जनजाति क्षेत्र ग्राम धुसकिया में कार्यक्रम स्थल पर “जनजाति गौरव दिवस” की तैयारियो का जायजा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लिया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से संबंधित सभी जरूरी मुकम्मल इंतजाम समयबद्ध रूप से कर लिए जाएं।
डीएम-एसपी सबसे पहले पलिया हवाईपट्टी पहुंच कर मा. राज्यपाल के आगमन की दृष्टिगत जरूरी व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा इंतजामों की पड़ताल करते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने महामहिम की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न होने की सख्त हिदायत दी।
चमकाए जाएंगे प्रस्तावित भ्रमण मार्ग
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिया कि नगरपालिका एवं पंचायत राज विभाग महामहिम के प्रस्तावित भ्रमण मार्ग के सफाई पर विशेष ध्यान दें। सफाई कर्मियों के माध्यम से राज्यपाल के गुजरने वाले रास्तों की विधिवत सफाई कराई जाए।