(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 14 नवंबर। मंगलवार का दिन नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के लिए बेहद खास रहा। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आवाह्नन पर बलरामपुर फाउंडेशन ने सीएसआर फंड से उनके गोद लिए परिषदीय विद्यालय नगर क्षेत्र को कई सौगात मिली। मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अल्पना सिंह के साथ अपनी गोद लिए विद्यालय पहुंचे, तो स्कूल के सभी बच्चों ने उन्हे चारों तरफ से घेर लिया। साथ ही अपना प्रेम प्रदर्शित किया।
डीएम ने अपनी धर्मपत्नी अल्पना सिंह संग बलरामपुर फाउन्डेशन, बलरामपुर द्वारा (वित्तीय वर्ष 2023-24 ) निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत संविलियन विद्यालय (सदर) नगर क्षेत्र लखीमपुर में “दिव्यांग शौचालय एवं शुलभ शौचालय” का नव निर्माण तथा पेयजल के लिए वाटर कूलर एवं बच्चों हेतु झूले” का पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर लोकार्पित किया।
डीएम ने पत्नी संग नौनिहालों को स्कूल बैग, शिक्षण सामग्री किट, चॉकलेट मिष्ठान आदि सामग्री बाटी। इस दौरान डीएम ने न केवल बच्चों को दुलारा बल्कि उन्हें प्रदान की बेंच डेस्क और बेंच पर बैठकर एक-एक नौनिहाल से काफी देर संवाद किया। डीएम ने संस्था को आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में बलरामपुर चीनी मिल्स लि० इकाई-गुलरिया के मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी बबिता सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत, अभिनंदन किया। मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि जिलाधिकारी के आह्वान पर बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत उनके गोद लिए संविलियन विद्यालय (सदर) नगर क्षेत्र में “दिव्यांग शौचालय एवं शुलभ शौचालय का नव निर्माण तथा पेयजल के लिए वाटर कूलर एवं बच्चों हेतु झूले” की सौगात दी है, जो निश्चित रूप से बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनेगी।बलरामपुर फाउन्डेशन संस्था क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संस्था द्वारा पूर्व, वर्तमान व भविष्य में किए जाने वाले कार्यों से भी सभा को अवगत कराया।
इस मौके पर मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह, उनकी पत्नी बबिता सिंह, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी श्रद्धा सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, आकांक्षा समिति की सदस्य रश्मि सिंह, बलरामपुर फाउंडेशन की इकाई गुलरिया से अजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभिनेश कुमार मिश्रा, स्कूल का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में नौनिहाल मौजूद रहे। बताते चले कि इससे पहले डीएम ने क्रिटिकल गैप योजना” वर्ष 2023-24 के तहत विद्यालय में नवनिर्मित चारदीवारी एवं गेट की सौगात दी थी। वही कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर )की मदद से उनके गोद लिए नगर क्षेत्र में परिषदीय विद्यालय की तस्वीर बदलती जा रही है।