(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा चन्दनचौकी के थारु जनजाति के बच्चों व बुजुर्गों के बीच उपस्थित रहकर फल, मिठाइयाँ, मोमबत्ती आदि वितरित कर उन्हें स्नेह सहित दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।आज दिनांक 12.11.2023 को दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा चन्दनचौकी में थारुजनजाति के बच्चों व बुजुर्गों के बीच उपस्थित रहकर फल, मिठाइयाँ, मोमबत्ती आदि वितरित करते हुए इन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस अधीक्षक खीरी की इस सहृदयता से बच्चे काफी प्रसन्न दिखे तथा बेसहारा बुजुर्गों का ढेरों आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बच्चों को मिष्ठान, फल व चॉक्लेट वितरित कर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।