(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी दीपावली पर संपूर्ण नगर के डॉक्टर का आपसी विचार सद्भाव का विचार आया है। संपूर्णानगर में पिछले दिनों हुए घटनाक्रम में कुछ लोगों के दिलों में दूरियाँ नफरतें हो गई थीं उन दूरियों नफरतों को ख़त्म कर फिर पहले जैसे ही अमन चैन भाईचारा लाने का प्रयास समाजसेवी डा. आई. ए ख़ान द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता का एक दिया भेंट कर किया।
डा ख़ान ने कहा कि ईश्वर ने चाहा तो संपूर्णनगर में फिर पहले जैसा ही भाईचारा दिखाई देगा उन्होंने ये भी कहा की जिस व्यक्ति ने घृणित कार्य किया जिसकी वजह से संपूर्णानगर का माहौल ख़राब हुआ ऐसे व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए तथा लोगों से अपील की कि इस घटना क्रम में जो बेगुनहगार लोग परेशान किए गए हैं
उनकी मदद को सभी लोग आगे आयें।
कई सम्मान पा चुके डा ख़ान का परिवार हमेशा ही लोगों की मदद करना और प्रेम भाईचारे को बनाए रखने में अग्रणी रहा है।