(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी सेंट एन कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूम-धाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि बिशप स्वामी जेराल्ड जान मैथायस, फादर जेराल्ड डिसूज़ा सम्मानीय अतिथि पलिया विधायक रोमी साहनी का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसे मुख्य अतिथि बिशप जॉन जेराल्ड मथाइस, विशिष्ट अतिथि रोमी साहनी, विधायक पालिया, प्रबंधक फादर जेराल्ड डिसूजा, प्रधानाचार्य फादर बिराज, हेड बॉय अमनवीर सिंह एवं हेड गर्ल कोमलप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से किया।

तदोपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रार्थना नृत्य के साथ की गई। कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी रंग बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य कार्यक्रमों में विद्यालय की सभी कक्षाओं द्वारा अद्भुत प्रस्तुतियां की गई जिनमें क्रमश: कक्षा एक से छह तक के छात्र छात्राओं ने सकारात्मक संदेश देते हुए विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए। कव्वाली ने भी जमकर सभी दर्शकों की तालियां बटोरी। अंग्रेजी नाटिका के माध्यम से बच्चों ने प्यार के मनोवैज्ञानिक पक्ष को दर्शाते हुए सशक्त संदेश दिया।

विद्यालय के प्रिंसिपल फादर बिराज ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट से अवगत कराते हुए आए हुए सभी अतिथियों और उपस्थित अभिभावकों को उनकी सहभागिता और सुझावों के लिए साधुवाद दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला को गति देते हुए सीनियर छात्र-छात्राओं के पाश्चात्य नृत्य ने दर्शकों को मन मोह लिया | हिंदी लघु नाटिका ‘भगत सिंह’ का अद्भुत मंचन कर बच्चों ने दर्शक दीर्घा को देश भक्ति की भावना से भाव विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि बिशप स्वामी जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की जमकर प्रशंसा की और विद्यालय प्रबंधन का उत्साहवर्धन किया एवं विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीष दिया। विधायक रोमी साहनी जी ने भी विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बिराज के कुशल नेतृत्व की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए सभी कार्यक्रमों की सराहना की।

फादर बिराज द्वारा आए हुए सम्मानीय अतिथियों को शाल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2019 से 2023 के आई.सी.एस.सी. एवं आई.एस.सी. में उच्च स्थान प्राप्त विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशिष्ट मुख्य अतिथि के माध्यम से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में छात्र-छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न प्रांतों के नृत्य एवं भांगड़ा, जैसे मनमोहक कार्यक्रम दर्शकों को बैठने के लिए बाध्य करते रहे। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक द्वारा आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा एकत्र होते हुए एक अतुल्य भारत को दर्शाते हुए राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथियों में D.F.O. डी. रंगराजू, दुधवा, तहसीलदार आरती यादव, पालिया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के. बी. गुप्ता व्यापार मंडल के पदाधिकारी, मिशनरी विद्यालयों के प्रिंसिपल । विद्यालय के प्रिंसिपल फादर बिराज, वाइस प्रिंसिपल फादर कार्नेलियस, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर रेजी समस्त स्टाफ एवं नगर के सभी गणमान्य नागरिक – उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *