(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी गोला गोकर्णनाथ (खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला का नवीन पेराई सत्र बुधवार को शुरू हो गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई शुरू की गई। इस अवसर पर चीनी मिल क्षेत्र के सैकड़ों किसान व संभ्रांत नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित रहे।
गोला चीनी मिल में सर्वप्रथम मिल गेट पर गन्ना लाने वाले बैलगाड़ी किसान अरुण कुमार, धीरेंद्र कुमार को विधायक अमन गिर ने मिष्ठान खिलाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मिल परिसर में बने हवनकुंड में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गोला के विधायक अमन गिरी, पूर्व सांसद रवि वर्मा, पूर्व अध्यक्ष उ0प्र0 भूमि विकास बैंक सुरजन लाल वर्मा, गन्ना समिति अध्यक्ष सुरेश वर्मा सहित काफी संख्या मे लोगों ने हवन यज्ञ मे आहुति डाली। तत्पश्चात नारियल तोड़कर केन कैरियर में सामूहिक रूप से गन्ना डालकर नए पेराई सत्र की शुरुआत की गई । यूनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि किसानों के हित मे चीनी मिल काम कर रही है। सभी किसान भाई हमेशा की तरह अपना सहयोग बनाये रखे तथा साफ सुथरे गन्ने की आपूर्ति करें। इस मौके पर यूनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन, ए के पाण्डेय, आरके मिश्रा, पी एस चतुर्वेदी, पी सी गुप्ता, के के तिवारी, सहदेव सिंह, संजीव श्रीवास्तव, संदीप कटियार, अनुराग गुप्ता, खुशहाल सिंह अखिलेश सिंह, धर्मेन्द्र सचान, रितेश दुबे, सी एस बघेल, गोपाल जायसवाल सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *