(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 06 नवंबर। खीरी जिले में शारदा नदी बंधे के भीतर प्रभावित राजस्व गांव के व्यवस्थित पुनर्वास एवं राहत के लिए सोमवार को राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार की अध्यक्षता में समिति की प्रथम बैठक हुई, जिसमें जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, विधायक मंजू त्यागी, अमन गिरी, शशांक वर्मा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम श्रद्धा सिंह, तराई संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं किसान शामिल हुए।
बैठक में विधायक अमन गिरी, विधायक मंजू त्यागी, विधायक शशांक वर्मा ने उनके विधानसभा क्षेत्र में आने वाले फ्लड प्लेन जोन में समस्याओं के संबंध में विस्तार से अपनी बातें रखी। इस दौरान तराई संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं किसान रंजीत सिंह चौहान ने भी अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुए मांग कि यह तो प्रभावितों को पूर्ण रूप से विस्थापित किया जाए। अन्यथा स्थाई, अस्थाई बचाव कार्य किया जाए। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों को नोट कर लिया गया है। मुख्यालय से टीमें सर्वे के लिए भेजी जाएगी जो विधायकों की मौजूदगी में भ्रमण करेंगी। डीएम ने एसडीएम सदर/गोला/निघासन को निर्देशित किया कि अपनी तहसील के फ्लड प्लेन जोन के सर्वाधिक व पहले प्रभावित होने वाले गांव में विधिवत सर्वे कराने एवं उन्हें पुनर्वासन के लिए जरूरी जगह का आकलन करने के निर्देश दिए। ताकि इसकी सूचना शासन को शासन में उपलब्ध कराई जा सके।
बताते चले कि इस बैठक में लखनऊ से उपायुक्त, राजस्व परिषद भीष्म लाल वर्मा, मुख्य अभियंता-सिंचाई विभाग, मुख्य अभियंता-लोक निर्माण विभाग सदस्य के रूप में शामिल है। यह समिति प्रभावित राजस्व गांव के व्यवस्थित पुनर्वास एवं राहत के लिए एक कार्य योजना तैयार कर एक पक्ष के रूप में शासन के समक्ष विचारार्थ उपलब्ध कराएगी।