(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 06 नवंबर। सोमवार को कलेक्ट्रेट में सरकार की महत्वकांक्षी योजना “मिशन शक्ति” फेज-4 अभियान के तहत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम हुआ। इसमें जिलेभर से 30 महिलाओं ने टेलीफोन के जरिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से खुलकर अपने हक की बात की। डीएम ने हर पीड़ित महिला को गंभीरता से सुना और समस्या समाधान का आश्वासन दिया। हर मामले में संबधित अधिकारियों से फोन से बातकर मामले को निपटाने का निर्देश दिया।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर तय समय दोपहर 01 से 02 बजे के मध्य करीब 30 महिलाओं-बालिकाओं ने महिला अधिकारों, संरक्षण, सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के संबंध में जानकारी हासिल की। डीएम ने टेलीफोन पर आई कॉल्स पर बालिकाओं व महिलाओं की विभिन्न जिज्ञासाओं को जानकारी देकर शांत किया। इस दौरान उन्होंने टेलीफोन पर ही महिलाओं व बालिकाओं को महिलापरक योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर 1090 और 181 की जानकारी दी। केंद्र व प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के प्रति पूरी तरह संकल्पित है। सरकार समय-समय पर आवश्यकतानुसार विभिन्न योजनाओं का सृजन एवं संचालन कर आवश्यक कदम भी उठा रही हैं। सीएम कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के जन्म के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है।

डीएम ने कहा कि “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाना तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करना है। कहा एक शिक्षित बेटी दो कुल को रोशन करती हैं। इसलिए बेटियों को अच्छे संस्कार तथा अच्छी शिक्षा दें जिससे कि अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो और घर परिवार में खुशहाली आए।

कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम, अभियोजन अधिकारी चार्वाक, महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा बिष्ट मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *