(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

    पलिया कलां (खीरी) तहसील पलिया क्षेत्र थाना मझगईं के ग्राम शंकर पुरवा में एक 70 वर्षीय किसान ने अपने गन्न के खेत की मेड़ पर लगे जंगली पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुकई पुत्र परसाद के बेटे विनोद कुमार ने बताया कि पापा पर बैंक का 1,26000 कर्ज था और बैंक कर्मी कई बार घर आए और नोटिस दी और  इसीलिए वह टेंशन में आ गये। और वह बिना बताए घर से चले गये कल शाम तक घर नहीं लौटा तो  ढूंढा गया तो उनका शव पेड़ से लटका मिला। थाना अध्यक्ष मझगई अवधराज सिंह सेंगर ने सूचना मिलने पर आकर जानकारी ली उसका शव पीएम के लिए भेज दिया ।पीएम कराके आज अंतिम संस्कार भी हो गया। जानकारी होने पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह और तहसीलदार आरती यादव भी गई और उनके परिजनों से जानकारी ली तथा जो भी संभव सहायता दिलाई जा सकती है  उसका आश्वासन भी परिवार वालों को दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *